साउथ इंडस्ट्री के एक्टर्स की दीवानगी आज दर्शको के बीच देखने को मिलती है। साउथ फिल्मो की हिंदी डबिंग होने के बाद से बिहार-यूपी जैसे हिंदी भाषी क्षेत्रों के लोग भी इन फिल्मो को देखना पसंद करते है। हर तरह की फिल्मे भरपूर कॉमेडी ,सामाजिक मुद्दे बनायीं जाती हैं। फिल्मो में गाड़िया हवा में उड़ती है और फाइटिंग सीन्स गजब के होते हैं। जिस तरह बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र जैसे सुपर स्टार्स रहे हैं। वैसे ही दक्षिण भारतीय फिल्मों में कमल हासन, रजनीकांत, अजित जैसे सुपर स्टार मिले। इस समय कुछ ऐसे स्टार्स हैं, जो बॉलीवुड इंडस्ट्री के स्टार्स को कड़ी टक्कर देते है। बताते है आज ऐसे की साउथ के सुपरहिट एक्टर्स के बारे में |
[ 1 ] सुदीप
कन्नड़ सिनेमा के अभिनेता के रूप में सुदीप की एक अलग पहचान हैं। सुदीप ने स्वाथी मुत्थु, वीरा मदाकारी, जस्ट माथ माथल्ली, केम्पे गोवडा जैसी फिल्मों में बेहतरीन अभिनय किया है। इसके अलावा सुदीप हिंदी फिल्मों में भी एन्ट्री कर चुके हैं। सलमान खान की दबंग 3 में भी नज़र आए
[ 2 ] नैनतारा
नैनतारा का नाम साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बड़े स्टार्स की लिस्ट में आता है। इन्हे लोग इनकी सुंदरता और इनके अभिनय के लिए काफी पसंद करते है। लोग इन्हें साउथ इंडियन सिनेमा की लेडी सुपरस्टार कहते हैं। मनसिनाक्करे नामक मलयालम फिल्म से इन्होने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इन्हें ओरुवन, नानुम राउडी धान, बाबू बंगारम, इरु मुगन तथा बिल्ला जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।
[ 3 ] जूनियर एनटीआर
जूनियर NTR तेलुगु सुपरस्टार और प्रसिद्ध राजनेता Nandmaru तारक रामाराव पोते। एनटी रामाराव जूनियर जूनियर एनटीआर के रूप में जाना। एक बाल कलाकार के रूप में फिल्म Ramayanam फिल्म कैरियर। फिल्म फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ बाल राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्त किया। Ymadonga, डामु में, अरविंद Smetha Tenpr जैसी फिल्मों और मुख्य चरित्र की भूमिका निभाते हैं चाहिए।
[ 4 ] तमन्ना भाटिया
एस एस राजामौली की फिल्म बाहुबली के बाद तमन्ना भाटिया एक अलग ही पहचान मिली। इससे पहले वो तमिल और तेलगु फिल्मों में कई बेहतरीन फिल्में कर चुकी थीं। बॉलीवुड में हिम्मतवाला और हमशकल्स जैसी फिल्में भी इन्होने की हैं।